लोसर नाले का होगा तटीकरण

By: Aug 18th, 2017 12:05 am

काजा – स्पीति के लोसर गांव के लिए खतरा बनी लोसर नाले की बाढ़ को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर हो गई है। बाढ़ ने गांव में तबाही ला दी है। ग्रामीणों की फसल व जमीन को तो नुकसान पहुंचाया ही है। साथ ही हाल ही में बने अस्पताल के भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। स्पीति के लादरचा मेले का शुभारंभ करने घाटी के दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने विधायक रवि ठाकुर संग लोसर गांव का दौरा किया और बाढ़ से हुए नुकसान का भी जायजा लिया। विधायक रवि ठाकुर ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा और समाधान का आग्रह किया। मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने मौके पर मौजूद आईपीएच के एक्सईएन को लोसर नाले का तटीकरन करने के लिए शीघ्र एस्टीमेट की बात कही। उन्होंने कहा कि स्पीति में स्वास्थ्य सुविधा को और सुदृढ़ किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App