शोक में लाहुल-स्पीति रद्द क्यों नहीं की रैली
केलांग — जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में भाजपा की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाजपा के पदाधिकारियों ने कुछ नेताओं की जमकर क्लास लगाई। हुआ यूं कि कुछ नेताओं ने लाहुल में चार अगस्त को केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व प्रदेश सरकार के खिलाफ एक आक्रोश रैली का आयोजन किया था। इस दौरान लाहुल-स्पीति का एक वीर सैनिक शहीद भी हुआ था। ऐसे में भाजपा के पदाधिकारियों ने संबंधित नेता से जानने का प्रयास किया कि जब समस्त घाटी शोक में डूबी हुई थी तो फिर ऐसे समय में ऐसी रैली का आयोजन ही क्यों किया गया। इतना ही नहीं अगर बेशक रैली का आयोजन पहले ही तय था तब भी इसे रद्द किया जाना चाहिए। बैठक में भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भी विशेष रणनीति तैयार की। इस मौके पर अन्य कई गणमान्य लोग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App