अंकिता का भाषण सबसे बढि़या

दौलतपुर चौक – राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि प्राचार्या डा. इंदु बाला ने शिरकत की, जबकि इस मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. पवन कुमार, प्रो. नरेंद्र ठाकुर, प्रो. नीरज, प्रो. सुशील जरियाल, प्रो. विकास शर्मा, प्रो. रोहिणी, डा. चमन, प्रो. राममूर्ति, डा. विवेक, प्रो. रामपाल अत्री सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. रितु जसवाल, प्रो. डा. देवकला शर्मा, प्रो. संदीप पुष्कर्ण, प्रो. डा. लीना शर्मा ने निभाई। टेलेंट हंट प्रतियोगिता 47 विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता, सोलो सांग एवं सोलो डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें भाषण प्रतियोगिता में अंकिता ने आतंकवाद पर विचार प्रस्तुत कर बाजी मारी, जबकि अंजलि ने भू्रण हत्या पर विचार प्रस्तुत कर द्वितीय और शुभम ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली और रोहित ने भू्रण हत्या पर विचार प्रस्तुत कर संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार अर्जित किया। सोलो सांग प्रतियोगिता में पल्लवी ने प्रथम, साक्षी द्वितीय, जबकि शालिका और विशाखा तृतीय स्थान पर रही। सोलो डांस प्रतियोगिता में आंचल प्रथम, अंकित और करीना तृतीत स्थान पर रही।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !