अतिक्रमण न करें दुकानदार

ऊना  —  ऊना शहर में नियमों की अवहेलना करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस प्रशासन ने अब इसके लिए सख्त रवैया अपनाया है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा ऊना शहर में दुकानदारों व अन्य लोगों को भी सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने की सलाह दी गई है। वहीं, बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क करने वालों को भी भविष्य में इस तरह की कोताही नहीं करने की सलाह दी है। बुधवार को एएसपी मदन लाल की अगवाई में शहर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों, कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। वाहन चालकों को नियमों की अवहेलना करने की सलाह दी गई। एएसपी मदन लाल ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए विशेष अभियान चलेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !