अतिक्रमण हटाने पर आमने-सामने व्यापारी

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओं मुहिम में प्रशासन और व्यापार मंडल आमने सामने आ गए हैं। प्रशासन के कर्मचारियों ने एसडीएम के आदेशों के बाद जहां सड़कों पर फैलाए सामान को उठाकर टै्रक्टर में डाल दिया तो व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस के सामने ही टै्रक्टर से सामान उतरवाकर व्यापारियों के हवाले कर दिया। इस मामले के बाद समय में टकराव के आसार बढ़ गए हैं। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण करने से बाजार में लोगों का चलना मुश्किल हो गया है जबकि व्यापार मंडल का कहना है कि प्रशासन को कार्रवाई से पूर्व व्यापारियों को नोटिस जारी करने चाहिए थे और व्यापार मंडल को विश्वास में लेना चाहिए था। जानकारी के मुताबिक प्रशासन के पास लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बाजार में व्यापारियों ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। दुकानों से सामान को बाहर सड़कों पर सजाया गया है। लोगों की समस्या को देखते हुए एसडीएम व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पांवटा ने नगर परिषद और एसडीएम कार्यालय के कर्मियों को पुलिस की मौजूदगी मे अतिक्रमण पर शिकंजा कसने के आदेश दिए। कर्मचारी बाजार में गए और दुकानों के बाहर सड़क पर सजे सामान को उठाकर टै्रक्टर में डालने लगे। इससे व्यापारी भड़क गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान व्यापारियों और कर्मचारियों के बीच धक्का मुक्की तक हो गई। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रधान अनिंद्र सिंह नौटी भी मौके पर पंहुचे और पुलिस की मौजूदगी में ही टै्रक्टर पर रखा सामान उतारकर व्यापारियों के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस और कर्मचारी बैंरग वापस लौट गए। उधर, एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने बताया कि यह कार्रवाई लोगों की समस्या दूर करने के लिए की जा रही है। व्यापारियों ने सड़क पर इतना ज्यादा अतिक्रमण कर दिया है कि पैदल चलने वालों को मुश्किलें हो रही है। नगर के विकास के दावे करने वालों को प्रशासन के जनहित के कार्यों में इस प्रकार बाधा नहीं डालनी चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !