अधूरी घोषणाओं पर भाजयुमो ने घेरे एमएलए

संगड़ाह – भाजयुमो मंडल इकाई ने शनिवार को संगड़ाह में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान स्थानीय विधायक एवं लोक निर्माण विभाग के सीपीएस की क्षेत्र में अधूरी घोषणाओं व बदहाल सड़कों के लिए कड़ी निंदा की। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, राजपाल ठाकुर, रंजीत चौहान, दीपक जैन, संजीव राणा व धर्म सिंह आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा 23 सितंबर, 2015 को संगड़ाह में की गई 33 केवी सब-स्टेशन व विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की घोषणाएं अब तक पूरी न होने पर सीपीएस की कड़ी निंदा की। भाजयुमो ने 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए संगड़ाह में ज्यूडिशियल कोर्ट व एसडीपीओ कार्यालय खोलने के वादे आज तक पूरे न होने के लिए भी स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार की निंदा की। भाजयुमो ने उपमंडल संगड़ाह में गत साढ़े चार साल में वाहन दुर्घटनाओं में 94 लोगों की जान जाने तथा बरसात में बार-बार क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कें लंबे समय तक बंद रहने के लिए भी स्थानीय विधायक एवं सीपीएस लोक निर्माण की निंदा की। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा उक्त मुद्दों को लेकर एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को तीन ज्ञापन भेजे जा चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !