अपनी ही सरकार पर सवाल

बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन कमेटी के चेयरमैन रामलाल ठाकुर ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्री ठाकुर का आरोप है कि बिलासपुर के नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में सरकार के एक मंत्री हस्तक्षेप कर माहौल को अस्थिर बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं तो वहीं सरकार का एक टॉप ब्यूरोक्रेट मनमानी कर रहा है। यहां तक कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यों से संबंधित आदेशों को भी अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है, जिसका सीधा असर इस हलके में विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है। इस हलके में भ्रष्ट पुलिस अधिकारी व कर्मियों को लगाया है जो कांग्रेस समर्थित लोगों को बेवजह तंग एवं प्रताडि़त कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से ऐसे लोगों पर नकेल कसने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी ये लोग नहीं मानते हैं तो जनता के बीच आकर ऐसे लोगों की कारगुजारियों का वह खुद पर्दाफाश करेंगे। शनिवार को यहां सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में रामलाल ठाकुर ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि बिलासपुर के नयनादेवी हलके में मलोखर, स्वारघाट और ग्वालथाई में कुछ ऐसे पुलिस कर्मी व अधिकारी लगाए गए हैं जो मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं और कांग्रेस संबंधित लोगों को तंग कर रहे हैं। पुलिस जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है। रामलाल ठाकुर के अनुसार नयनादेवी हलके में निचले क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से नशा कारोबार खूब फल फूल रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो भाजपा सरकार के समय धूमल की गोद में रहते थे और अब वर्तमान सरकार में भी जगह बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया कि ऐसे अधिकारियों पर जल्द से जल्द नकेल डाली जाए, अन्यथा चुनाव में ये लोग नुकसान पहुंचाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !