अब ऑनलाइन जमा होंगे नक्शे

नगरोटा बगवां —  नगरोटा बगवां नगर परिषद की महत्त्वपूर्ण बैठक गुरुवार को परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।   परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन कपूर ने बताया कि नगरोटा बगवां में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एक्ट लागू कर दिया गया है, जिसके तहत लोग अब अपने मकानों के नक्शे था शुल्क ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे।  सरकार के साथ हस्ताक्षरित एमओयू के तहत एचडीएफसी बैंक के माध्यम से यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिषद के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी कारोबारियों का म्युनिसिपल अकाउंट कोड के तहत पंजीकरण किया जाएगा, जिसके तहत हर कारोबारी को सालाना 100 रुपए  ट्रेड शुल्क के रूप में जमा करवाना होगा। बैठक के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था पर भी खूब गहमा गहमी हुई, जिस पर परिषद ने शहर में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए करीब एक दर्जन अतिरिक्त सफाई कर्मचारी अंशकाल के लिए भर्ती करने का निर्णय लिया। परिषद ने मुख्य बाजार  व गलियों में लोगों द्वारा नालियों के ऊपर डाले गए कंकरीट स्लैब को हटाने के प्रति भी कड़ा रुख अपनाया, ताकि बरसात के मौसम में जल निकासी सुनिश्चित की जा सके तथा नालियों की समुचित सफाई हो सके। इस दौरान कई मकानों के नक्शे भी पास किए गए।  इसके अरिरिक्त गृह कर निर्धारण तथा बीपीएल सूचियों के संशोधन के मुद्दे एक बार फिर ठंडे बस्ते में डाल दिए गए, जिन पर चर्चा नहीं हुई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !