अब रेडियोलॉजिस्ट ने छोड़ा हमीरपुर हास्पिटल का साथ

हमीरपुर  – चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर को एक और झटका लगा है। अब सरकार ने अस्पताल में तैनात दो रेडियोलॉजिस्ट में से एक के डेपोटेशन आर्डर बिलासपुर के लिए कर दिए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से आए फरमानों के तहत एक रेडियोलॉजिस्ट को डेपोटेशन पर बिलासपुर अस्पताल भेजने के लिए कहा गया है। हालांकि अभी तक चिकित्सक को अस्पताल से रिलीव नहीं किया गया है। लिहाजा हमीरपुर अस्पताल से अब एक और चिकित्सक कम हो जाएगा। मौजूदा समय में हमीरपुर अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं। ऐसे में एक रेडियोलॉजिस्ट के चले जाने से रोजाना होने वाले अल्ट्रासाउंड का सारा कार्यभार दूसरे चिकित्सक के कंधों पर आ जाएगा। बता दें कि इससे पहले हमीरपुर अस्पताल की तीन बड़े स्पेशलिस्ट ईएनटी, मेडिकल और सर्जन अपनी आगामी पढ़ाई के लिए अस्पताल का दामन छोड़ चुके हैं। गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए रोजाना 70 से 80 गर्भवती महिलाएं पहुंचती हैं। ऐसे में अब  अल्ट्रासाउंड की सेवा एक बार फिर से चरमराने वाली है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !