अब सदरपुर में कटी किशोरी की चोटी

नगरोटा बगवां —  चोटी कटने की लगातार सामने आ रही घटनाओं ने लोगों में दहशत का माहौल है। साथ ही लोग अपने-अपने स्तर पर इसके कारण बता रहे हैं। हाल ही में नगरी में जो चोटी कटने का मामला सामने आया उसमें बताया गया कि एक स्पेशल किस्म का कीड़ा है जो बालों को कुतर देता है। लेकिन गुरुवार सुबह टांडा के साथ लगते सदरपुर में चोटी कटने की जो वारदात हुई है उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया यह जा रहा है कि जिन भी लड़कियों की चोटी कटी उन्हें एक-दो दिन पहले से सिरदर्द की समस्या भी हो रही थी। गुरुवार सुबह नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 साल की अंकिता की चोटी कटी हुई मिली। अंकिता के पिता शमशेर सैणीने बताया कि अंकिता बड़ी बहन के साथ कमरे में सोई हुई थी। कमरा पूरी तरह से बंद था। अंकिता सुबह पांच बजे के करीब उठी थी और फिर सो गई थी। तब उसके बाद बिल्कुल ठीक थे। सुबह अंकिता की बड़ी बहन ने ट्यूशन के लिए जाना होता है तो वो साढ़े पांच बजे उठ जाती है। गुरुवार सुबह जैसे ही वह उठी तो उसे पैरों के नीचे कुछ महसूस हुआ। जब उसने देखा तो नीचे चोटी पड़ी हुई थी। शमशेर सैणी ने बताया कि उन्होंने सुबह बेटियों का सारा कमरा छान मारा लेकिन कोई कीड़ा नहीं मिला जिसके होने की बात कही जा रही थी। पुलिस ने आकर कटी चोटी को कब्जे में ले लिया है।

अंकिता को दो दिन से था सिरदर्द

शमशेर सैणी ने बताया कि अंकिता को दो दिन से सिरदर्द हो रहा था। जबकि इससे पहले उसने आज तक कभी सिरदर्द की बात नहीं की। उन्हें लगता है कि सिरदर्द का चोटी कटने से कुछ न कुछ कनेक्शन जरूर है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !