आस्था संस्थान में पेड़ों को बचाने की कसम

ऊना – आस्था संस्थान ईसपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों को पौधों का महत्त्व बताया गया। इसी महत्त्व को समझते हुए विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्थान के प्रबंधक आरएस राणा ने पौधे का महत्त्व बताया। कार्यक्रम में कंचन, दीक्षा, मंजु, कोमल, इंदू बाला, हीना, मोनिका, आंचल, मीनाक्षी, बबीता, सोनाली, मनजीत कौर, शिवानी, संगीता, नेहा, कृतिका, सुषमा, मोनिका, अल्का, प्रवीन, ज्योति, प्रिंयका, डोल्फी, नेहा रानी, प्रीति, आंचल, रंजू, निशा, रेखा, कुसुम, अनीता, सोनाली, चंरनजीत, अर्चना, आशा, बबीता, पूजा, पूर्णिमा, श्वेता, रेखा, काजल, बबीता, रजनी, अंजलि, आशा, काजल, पूजा, पूनम, रुचि, सुमन, सुचिता, रीना, अल्का, शिफाली, रमा, अजंना, वीना, पूजा, अरुणा, रेणू, कंचन, मोनिका, नैंसी, रिया व मीना शामिल थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !