इंडस में शुरू होंगे नए कोर्स

ऊना —  इंडस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय बाथू (ऊना) में अभिभावक टीचर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। गुरुवार को हुई इस बैठक में 100 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बलजीत एस कपूर व प्रो. वाइस चांसलर सतीश मनन  विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अभिभावकों को छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में हो रही प्रगति की जानकारी दी गई। अभिभावकों से भी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को लेकर सुझाव दिए। इंडस विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही शिक्षा पर संतोष व्यक्त किया। अभिभावकों ने कहा कि इंडस विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं की प्लेसमेंट के लिए किए जा रहे प्रयास बेहतर हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बलजीत एस कपूर ने कहा कि  इंडस विश्वविद्यालय प्रबंधन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्र-छात्राओं को प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालय में बेहतरीन स्टाफ  कार्यरत है। भविष्य में नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर गौरव शर्मा, धर्मपाल सिंह, एलआर सैणी, राकेश, भारती सिंह, भुवन बनर्जी, डा. श्वेता मेनन व निशांत अग्निहोत्री सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !