इन्फोसिस के ऐलान से बाजार में बढ़त

मुंबई — वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। अंतिम क्षणों में मुनाफा वसूली का दबाव भी रहा, लेकिन आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा से उसके शेयरों में मजबूत बढ़ोतरी से बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बीएसई का सेंसेक्स 24.57 अंक चढ़कर 31795.46 अंक पर और निफ्टी 6.85 अंक की बढ़त में 9904.15 अंक पर रहा। इन्फोसिस ने शेयर बाजार को बताया कि 19 अगस्त को होने वाली उसकी निदेशक मंडल की बैठक में शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !