ईपीएफओ कर्मचारियों को दिलाएगा घर

पांवटा साहिब — पांवटा साहिब के राजबन स्थित भारत सरकार के उपक्रम सीसीआई राजबन में इंप्लाइज प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन द्वारा कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए जागरूकता सेमिनार करवाया गया। इसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सहायक आयुक्त एसके शर्मा ने सेमीनार के दौरान कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के माध्यम से मकान खरीदने या निर्माण के लिए महकमें द्वारा चलाई गई विभिन्न स्कीमों बारे अवगत करवाया। उन्होंने बताया की पहले कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्यों को मकान बनाने या खरीदने के लिए बैंकों से कर्जा लेने में कई परेशानी आती थी, लेकिन अब जिस कर्मचारियों के पीएफ खाते में कम से कम 20 हजार रुपए राशि जमा हो उसकी तीन वर्ष की सदस्यता हो तो वह पीएफ विभाग के माध्यम से किसी भी बैंक या अधिकृत संस्थान से लोन ले सकता है और इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ब्याज पर लगभग 2.20 लाख रुपए की दी जाने वाली सबसिडी का लाभ उठा सकता है, क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत यह योजना चलाई गई है। सेमिनार में सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि इसके ईपीएफओ द्वारा कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के लाभार्थ और कई योजनाएं चलाई हैं। जिला सिरमौर में कार्यरत भविष्य निधि के सदस्यों, पेंशनर, नियोक्ता एव ठेकेदारों को आने वाली परेशानियों एवं समस्याओं के लिए जिला कार्यालय, सहायक भविष्य निधि आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि सगंठन, (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार), महिमा पुस्तकालय, कोर्ट रोड नाहन जिला सिरमौर में संपर्क कर सकते हैं। सेमीनार के दौरान सीसीआई एचओडी. सुरेंद्र कुमार एवं अन्य कर्मचारी व कार्यरत ठेकेदार मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !