उत्तर कोरिया-यूएस विवाद भारतीय कंपनियों पर भारी

मुंबई— उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच जारी तनातनी और कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणामों के दबाव में बीएसई में शामिल कंपनियों का बाजार पूंजीकरण  555839.62 करोड़ रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 12703339.44 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 13259179.06  करोड़ रुपए रहा था। कोरिया और अमरीका के बीच जारी तनाव से पूरे सप्ताह शेयर बाजार पर दबाव बना रहा और अफरातफरी के कारण चौतरफा बिकवाली हुई। बाजार पर भारत-चीन के डोकलाम विवाद और सैकड़ों शेल कंपनियों के कारोबार सीमित करने के भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के फैसले का भी दबाव रहा। आलोच्य सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 3.43 प्रतिशत यानी 1111.62 अंक लुढ़ककर 31213.59 अंक पर बंद हुआ। अमरीका-कोरिया विवाद के कारण यूरोपीय और एशियाई शेयर बाजार में भी गिरावट का ही रुख हावी रहा है। इस अवधि में दुनियाभर के निवेशकों को करीब एक लाख करोड़ डालर का नुकसान हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !