उदय ने बचाए 15000 करोड़

नई दिल्ली — बिजली मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उदय योजना में शामिल कर्ज में डूबी राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों ने इस साल मार्च तक 15000 करोड़ रुपए की बचत की है। इस योजना का मकसद बिजली वितरण कंपनियों को पटरी पर लाना है। उज्ज्वल डिस्कॉम इश्योरेंस योजना (उदय) की शुरुआत नवंबर, 2015 में हुई। मंत्रालय ने कहा कि योजना से जुड़ने वाली बिजली वितरण कंपनियों के मार्च, 2017 तक 15000 करोड़ रुपए की बचत हुई है। इसके अनुसार आपूर्ति की औसत लागत तथा औसत कमाई के बीच अंतर करीब 14 प्रतिशत प्रति इकाई कम हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !