ऊना डिपो के 72 रूट ठप

ऊना —  सच्चा सौदा डेरा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण में दोषी करार देने के बाद भड़की हिंसा का असर ऊना में भी देखने को मिला। हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो ने हिंसा प्रभावित राज्यों को जाने वाले 72 रूटों को रद्द कर दिया है। इससे दो दिनों में एचआरटीसी विभाग को साढे़ तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। विभाग ने चंडीगढ़, दिल्ली, अंबाला व कालका जाने वाले निगम की बसों के सभी रूट बंद कर दिए हैं, जबकि अमृतसर-जालंधर को जाने वाली बसें बीच रास्ते होशियारपुर से ही वापस आ रही हैं। 72 रूट प्रभावित होने से एचआरटीसी ऊना डिपो को दो दिनों में करीब साढे़ तीन लाख का राजस्व घाटा हुआ है। वहीं, चंडीगढ़ के ट्रैफिक मैनेजर ने भी ऊना डिपो में फोन करके चंडीगढ़ में बसें न भेजने के लिए कहा था, जिसके चलते विभाग ने चंडीगढ़ सहित अंबाला व दिल्ली जाने वाली सभी गाडि़यां बंद कर दी गई हैं। बतातें चलें कि बुधवार को तनावपूर्ण स्थिति के चलते भी निगम ने 14 रूट बंद कर दिए थे। शुक्रवार को हुए दंगों के बाद एचआरटीसी विभाग ने हिंसा प्रभावित राज्यों में जाने वाली दर्जनों बसों के करीब 72 रूट रद्द कर दिए। जिला के लोग भी इन प्रदेशों में आवागमन से परहेज कर रहे हैं। जिला की हर दुकान हर गली मोहल्ले व हर घर में इसी हिंसा की चर्चाएं चल रही हैं। लोग टीवी के आगे से उठ नहीं रहे हैं। युवक-युवतियां मोबाइल पर ऑनलाइन टीवी न्यूज चैनल देख कर पल-पल की जानकारी लेते रहे और रिश्तेदारों का कुशक्षेम पूछ रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !