एक महीने से…गैस ने बिगाड़ दिया हाजमा

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

हरोली – विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव सैंसोवाल में एक महीने से घरेलू गैस की सप्लाई न आने से लोग परेशान हैं। इसके चलते लोगों में खाद्य आपूर्ति विभाग व गैस एजेंसी के खिलाफ रोष पनप रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही गैस की सप्लाई नहीं हुई तो विभाग व गैस एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जाएगा। उपभोक्ता शाम लाल, जगतार सिंह, राम सिंह, राकेश, सगली राम, रोहित, रविंद्र, अजय सहित अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि रोजाना गैस वाली गाड़ी की राह देखते-देखते अब वे थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार गैस कनेक्शनों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। विज्ञापनों पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर तस्वीर कुछ ओर ही है। जब एलपीजी गैस ही घर तक नही पहुंचेगी तो फिर गैस चूल्हे का क्या फायदा। कई ग्रामीण तो चूल्हा जलाना छोड़कर एलपीजी गैस पर ही निर्भर हैं और एक-दूसरे से सिलेंडर मांग कर गुजारा कर रहे हैं। क्षेत्र की कई दुकानों, ढाबों व होटलों में घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग हो रहा है, जो कि कानून की अवहेलना करके बिना किसी डर से घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग कामर्शियल कार्यों के लिए कर रहे हैं। एलपीजी गैस की कमी का फायदा कई लोग जमकर उठा रहे हैं। ये लोग दुकान मालिकों को ब्लैक में ऊंची कीमतों पर सिलेंडर बेच रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App