एचआरटीसी के बस ड्राइवर ने पीटा स्किल डेवलपमेंट के तहत रखा कंडक्टर

By: Aug 10th, 2017 1:14 pm

LOGO2 हमीरपुर – स्किल डेवलपमेंट के तहत रखे गए परिचालकों को अब थप्पड़ मारे जा रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) डिपो हमीरपुर में एक चालक ने अपने परिचालक को भरी बस में खींच कर थप्पड़ जड़ दिए। यही नहीं ड्राईवर ने बिना कंडक्टर के ही एक किमी वाहन को दौड़ा दिया। बस में अधिकतर कॉलेज के छात्र थे। हर दिन की इस लड़ाई की शिकायत SFI के सदस्यों ने भी कर दी है। मामला बडेहर से हमीरपुर आ रही बस का है। (एचपी-67-4442) बस सुबह सवारियों से भर गई। बताया जा रहा है कि लगवांण में परिचालक ने जब बस को रोकने के लिए सीटी बजाई तो चालक गुस्से में भड़क उठा और बस रोककर परिचालक को थप्पड़ जड़ दिया। यहां पर हुए इस हंगामे के बाद बस करीब 15 मिनट रुकी रही। इतने में सवारियां और बढ़ गई। परिचालक बस से उतर गया। चालक ने गुस्से में आकर बिना परिचालक ही बस दौड़ा दी। सवारियों से भरी बस में हुए इस ड्रामे को लेकर अब पीडि़त कंडक्टर ने RM हमीरपुर से से कर दी है। बताया जा रहा है कि उच्चपदत्त अधिकारियों ने इस पर जांच बिठा दी है। उधर, SFI इकाई हमीरपुर के परिसर सचिव आदेश कुमार व अध्यक्ष करुण ठाकुर ने बताया कि इस बस में अकसर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। सवारियों की अधिक संख्या के चलते कॉलेज के विद्यार्थियों को दिक्ततों का सामना करना पड़ता है। इसलिए कॉलेज  के विद्यार्थियों के लिए निगम की अलग बस का प्रावधान किया जाए। वही आरएम हमीरपुर अनूप राणा ने कहा कि शिकायत उन्हें मिली है। इसपर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App