एयर इंडिया पर जल्द लेंगे फैसला

नई दिल्ली — वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को संकेत दिया कि राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश पर जल्द फैसला किया जाएगा। औपचारिक तौर पर दो पक्षों ने इस विमानन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की रुचि दिखाई है। श्री जेटली की अगवाई में मंत्रियों का एक समूह कर्ज के बोझ से दबी इस सरकारी एयरलाइन कंपनी को किसी चुनिंदा कंपनी को बेचने के तौर तरीकों पर काम कर रहा है। एयर इंडिया काफी समय से घाटे में है, सरकार की सहायता पर चल रही है। एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर श्री जेटली ने कहा कि ये फैसले तेजी से होने चाहिए, पर यह काम सामान्य ढंग से जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल जून में एयर इंडिया और उसकी पांच अनुषंगियों के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !