एलन के छात्रों का वर्ल्ड रिकार्ड

कोटा — सेवन वंडर्स के शहर कोचिंग नगरी कोटा में 71वां स्वतंत्रता दिवस यादगार हो गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में यहां आयोजित कार्यक्रम ने देश ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई इतिहास रच दिए। कई ऐसे रिकार्ड इस दिन बन गए जो कोटा के नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गए। यहां एलन करियर इंस्टीच्यूट के तत्त्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 25 हजार साइंस स्टूडेंट्स ने एक साथ राष्ट्रगान गाते हुए तिरंगे को सलामी दी और वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। वहीं, 25000 से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ दोनों हाथों से दिल का निशान बनाया और 25000 मेडिकल स्टूडेंट्स ने रेडक्रॉस का चिन्ह दर्शाया। यही नहीं, सामाजिक सरोकारों के तहत एक साथ 25000 से अधिक विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की नारा लिखी तख्तियां दिखाई और संकल्प लिया। इसके अलावा 25000 विद्यार्थियों ने एक साथ मोबाइल टार्च दिखाकर तिरंगे को सेल्युट किया। एक स्थान पर जमा होकर सेल्फी ली।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !