एसफआई ने किया चीफ वार्डन का घेराव

शिमला — हिमाचल प्रदेश विवि की एसएफआई इकाई ने होस्टल मैसों को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर चीफ वार्डन डा. अर्पणा नेगी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। एसएफआई विवि इकाई ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी विभागों के छात्र अपने-अपने होस्टलों में आना शुरू हो गए हैं। नए छात्रों का भी होस्टल आबंटन शुरू हो चुका है। उधर, तीसरे तथा पांचवे सेमेस्टर के छात्र लंबे समय से अपने अलग-अलग एग्जाम की तैयारियां कर रहे हैं। टगौर ब्वायज होस्टल में सभी शोध छात्र इन दिनों से अपने होस्टल में थे। सबको बाहर ढाबों में 60 रुपए से 80 रुपए की डाईट रेट में खाना पड़ रहा है।  एसएफआई इकाई सचिव नोबल ठाकुर ने मांग उठाते हुए कहा कि जिन गर्ल्स तथा ब्वॉयज होस्टल में रूम के हालात ठीक नहीं है, उन्हें सुधारा जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !