ऐसा लगता है आज भी हमारे बीच हैं ‘वो’

बिलासपुर— पूर्व प्रांत कार्यवाह व प्रचारक एवं हिमाचल शिक्षा समिति के संरक्षक रहे दिवंगत चेतराम की याद में जिला में कहलूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय सेवा प्रमुख प्रेम गोयल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती व सांसद रामस्वरूप शर्मा के साथ ही भाजपा कई अन्य बड़े नेताओं तथा आरएसएस और उससे जुड़े अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। अखिल भारतीय सेवा प्रमुख प्रेम गोयल ने संबोधन में स्व. चेतराम की यादों को तरोताजा किया और कहा कि चेतराम ने अविवाहित रहते हुए अपना सारा जीवन संगठन व समाज की सेवा में बिता दिया। ऐसा लगता है कि वो आज भी हमारे बीच में हैं। केवल उनका पार्थिव शरीर ही यहां नहीं हैं। मंच से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि चेतराम का निधन अपूरणीय क्षति है। वह कुम्हार की तरह ऊपर से प्रहार करने के साथ ही भीतर से सहारा भी देते थे। हिमाचल में सैकड़ों एसवीएम स्कूलों की स्थापना में उनका अहम योगदान रहा। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि चेतराम बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे। यह उनके बहुआयामी व्यक्तित्व का ही प्रभाव था कि जो भी उनके संपर्क में आया, उसका जीवन सुधर गया। उनमें न केवल संगठन को बेहतर ढंग से चलाने की कला थी, बल्कि वह दूसरों के लिए हमेशा चिंतित भी रहते थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !