कड़वाहट को भुला करें नई पारी की शुरूआत

धूमल बोले, पांच साल अच्छे फैसले भी हुए और टकराव भी

शिमला – मानसून सत्र के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष प्रो. धूमल ने कहा कि आखिरी सत्र का आखिरी दिन है। पांच वर्षों के दौरान अच्छे निर्णय भी हुए और टकराव भी हुआ। अब सभी सदस्य चाहे वे पक्ष के हों या विपक्ष के, नई पारी शुरू करने जाएंगे। उन्होंने इन पांच वर्षों में अच्छी कार्यवाही के लिए विधानसभा सचिवालय के साथ-साथ मीडिया का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी का बिल सर्वसम्मत निर्णय से पारित किया गया। अब उनकी यही अपेक्षा है कि सभी कड़वाहट भूलकर नई पारी शुरू करें। फील्ड में जाकर अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में जोर-आजमाइश करें, फिर यहां मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मतभेद इस दौरान रहे होंगे, मगर कोई भी मनभेद न रखें।

एक बिल वापस, चार पर चर्चा नहीं

मौजूदा सरकार के आखिरी सत्र के आखिरी दिन चार अन्य विधेयक भी पारित किए जाने थे, लेकिन उन पर चर्चा ही नहीं हो सकी। एक अन्य विधेयक को लेकर पहले ही अध्यादेश लाया जा चुका है, लेकिन इसका कानून पारित नहीं हो सका है। अब इन्हें अगली सरकार के सत्र में लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने एक विधेयक हिमाचल प्रदेश भूमि अंतरण विनियमन संशोधन विधेयक-2017 को सदन में वापस लेने की दृष्टि से पारित करने के लिए रखा, जिसे मंजूरी दे दी गई। इसमें विपक्ष भी सहमत दिखा, परंतु तकनीकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, एकल खिड़की विधेयक, आबकारी संशोधन विधेयक तथा पंचायती राज संशोधन विधेयक को सदन में चर्चा करने के लिए नहीं रखा गया। आबकारी विधेयक पर पहले से अध्यादेश लाया जा चुका है। इसके अलावा सदन के आखिरी दिन में नियम-324 के तहत लाए गए प्रस्तावों को भी पेश नहीं किया जा सक, वहीं नियम 130 के तहत भी नहीं हो सकी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !