कबड्डी में नैनीधार व पनोग स्कूल चैंपियन

रोनहाट – जिला सिरमौर के शिक्षा खंड शिलाई जोन की अंडर-19 छात्र वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिलाई के एसडीएम योगेश चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन किया। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नैनीधार के खेल प्रांगण में आयोजित की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य ओएस चौहान ने भी बच्चों को भाषण देकर प्रेरित किया व बच्चों को पढ़ाई की जागृति के साथ-साथ खेल को भी खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 19 स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आल राउंड बेस्ट का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शिलाई के नाम रहा। भारी बारिश के कारण स्कूल में कबड्डी व वालीबाल के फाइनल मुकाबले में बाधा पहुंची। नैनीधार व पनोग  स्कूल को कबड्डी में संयुक्त विजेता तथा वालीबाल में जरवा जुनेली व वरिष्ठ स्कूल मिल्लाह को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा खो-खो में वरिष्ठ स्कूल हलाहं प्रथम व वरिष्ठ स्कूल झकांडो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में शिलाई विजयी रहा। योगा में शिलाई प्रथम व जरवा जुनेली ने दूसरा स्थान हासिल किया तथा मार्चपास्ट में द्राबिल प्रथम व जरवा जुनेली ने दूसरा स्थान झटका। इसके साथ भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ स्कूल नैनीधार के राजा बसूल ने पहला व द्राबिल के विरेंद्र ने दूसरा स्थान पाकर अपना नाम रोशन किया। समूहगान में बकरास स्कूल पहले व दाया स्कूल दूसरे स्थान पर रहा और नुक्कड़ नाटक में वरिष्ठ स्कूल हलाहं व उच्च विद्यालय खड़काहं ने दूसरा स्थान पाकर अपना नाम रोशन किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !