कुल्लवी सिड्डू-लाहुली छरमा से महका रिज

कुल्लू-लाहुली उत्सव में ड्राई फू्रट-एपरीकोट-चूलटी जैम स्टाल पर भीड़, लाहुली ग्रीन टी भी बनी पसंद

 शिमला — रिज पर मंगलवार से कुल्लू-लाहुली उत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस उत्सव में कुल्लू और लाहुल-स्पीति की संस्कृति और यहां के खान-पान को दर्शाने वाले स्टाल लगाए हैं। पद्मदेव कांप्लेक्स में दोनों जिलों के स्वयंसेवी सहायता समूहों की ओर से पारंपरिक परिदानों, ड्राई फ्रूट और खान-पान से संबंधित स्टाल लगाए गए हैं। मंगलवार को सुबह से ही इन स्टालों पर लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। इस दौरान लोगों ने कुल्लवी सिड्डू और लाहौली व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया, वहीं कुल्लवी शाल स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र रही। 700 रुपए प्रति मीटर में कोट पट्टी और 100 रुपए में बिक रही पारंपरिक लाहुली टोपी को भी पहले ही दिन काफी पसंद किया गया। लाहुल की ग्रीन टी और एपरीकोट जैम भी लाहुल-स्पीति की ओर से भी उत्सव में स्टाल लगाए गए हैं। इसमें ड्राई फ्रूट के अलावा 100 रुपए में लाहुली ग्रीन-टी और एपरीकोट जैम व चूलटी जैम भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हाथ से बनाए गए बच्चों के परिधान और सजावट का अन्य सामान भी स्टाल पर उपलब्ध हैं।  छरमा जिसे कैंसट के इलाज की स्टीक औषधि माना जाता है। उसका जूस भी उत्सव में उपलब्ध है। एक लीटर जूस की कीमत 400 रुपए है। इसके अलावा छरमा की चाय भी बनाई जाती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !