कृषि को व्यवसाय बनाएं युवा

लदरौर  —  कृषि उपज मंडी समिति का मुख्य ध्येय किसान-बागबानों को उनके उत्पादन का वाजिब मूल्य दिलाकर उन्हें बिचौलियों से बचाना है। यह जानकारी कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने कृषि उपज मंडी समिति द्वारा  ग्राम पंचायत पट्टा में आयोजित जागरूकता शिविर में किसान-बागबान और पशुपालकों को दी। उन्होंने कहा कि किसान, बागबान और पशुपालक इन शिविरों में विशेषज्ञों द्वारा दी गई नवीनतम तकनीकों की जानकारी के अनुसार कार्य करें, तो वह सीमित भूमि में भी अधिक उपज पैदा कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। प्रेम कौशल ने कहा कि कृषि और पशुपालन में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं तथा बेरोजगार युवा इसे व्यवसाय के रूप में अपनाकर व निरंतरता लाकर अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। इस अवसर पर  विषय वाद विशेषज्ञ प्रीतम ठाकुर, डाक्टर संदीप शर्मा, वेटरिनरी ऑफिसर, राजकुमार कृषि प्रसार अधिकारी ने भी अपने-अपने विभाग की गतिविधियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव अनिल चौहान ने भी किसानों, बागबानों और पशुपालकों को मंडी समिति की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। इस दौरान नरेश ठाकुर, ईश्वरी देवी, कंचन, कैप्टन कृष्ण,  उत्तम कुमार, सविता मिन्हास, हेम राज, सुभाष मिन्हास सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !