क्राइम पेट्रोल देख फूंका स्कूल

नकल करते पकड़ा था छात्र, आंसर शीट का सबूत मिटाने को लगा दी प्रिंसीपल आफिस को आग

बैजनाथ – बैजनाथ के प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थान भारती विद्यापीठ में पिछले दिनों प्राचार्य के कार्यालय को जलाने वाला और कोई नहीं अलबत्ता इसी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र निकला। इस छात्र की कारस्तानी के कारण जहां स्कूल का 13 सालों का रिकार्ड जलकर राख हो गया, वहीं स्कूल प्रबंधन का लाखों का नुकसान भी हो गया था। स्कूल के निदेशक एवं प्राचार्य नवनीत डोगरा ने बताया कि जन्माष्टमी के पूर्व जब स्कूल में परीक्षाएं चल रही थीं तो शिक्षक द्वारा उक्त छात्र को नकल करते पकड़ा व उसकी आंसर शीट छीनकर उसे प्राचार्य के पास ले गए। प्राचार्य नवनीत डोगरा ने बच्चे से कहा कि वह अगले दिन अभिभावकों को लेकर आए। प्राचार्य ने वह शीट टेबल पर रखे लैपटॉप के नीचे रख दी व छुट्टी होने पर आफिस बंद कर चले गए। उसी के चक्कर में छात्र ने रात को ही घर से एक छड़ी, ग्लव्ज, माचिस व आयल लिया व स्कूल कार्यालय की खिड़की का शीशा तोड़कर उस छड़ी के आगे कागज बांधकर तेल डाला व उस आंसर शीट को आधा जला डाला, उसी चक्कर में लैपटॉप जमीन पर गिर गया, जब छड़ी पीछे खींच रहा था तब कार्यालय जल गया, लड़का भाग गया। नवनीत डोगरा ने कहा कि मुझे शक था, तो मैंने बच्चे से पूछा, तब उसने यह कबूल किया कि आग क्यों लगाई। डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया कि छात्र नाबालिग है, उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !