खसरा-रूबेला टीकाकरण को सिरमौर तैयार

नाहन – जिला सिरमौर का स्वास्थ्य विभाग अब कुष्ठ रोग व तपेदिक रोग की मुहिम के बाद अब रूबेला व खसरा से लड़ाई को तैयार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रूबेला व खसरा की बीमारी के टीकाकरण अभियान से पूर्व जिला सिरमौर में फूलपू्रफ इंतजाम कर लिए हैं। खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत नौ मास से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी 162227 बच्चों को टीके लगाए जाएंगे, जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. संजय शर्मा ने रविवार को खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान पर आयोजित मीडिया जागरूकता कार्यशाला के अवसर पर संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को शीघ्र ही आरंभ किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !