खिलाडि़यों की सेहत में सुधार

ऊना —  राज्य खेल छात्रावास में डायरिया की चपेट में आए खिलाडि़यों की हालत में अब सुधार हो चुका है। सभी खिलाड़ी अब हर रोज की तरह दोबारा अपने-अपने गेम्स से संबंधित अभ्यास में जुट गए हैं। खिलाडि़यों को चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाइयां मुहैया करवाई गई हैं। वहीं, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से होस्टल में अब पानी की भी नियमित सप्लाई मिल रही है। हालांकि बुधवार को भी तीन खिलाडि़यों की हालत खराब हो गई थी, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उपचार मुहैया करवाया गया था। अब इन खिलाडि़यों की हालत भी बेहतर बताई जा रही है। वहीं, भविष्य में इस तरह की घटना न घटे, इसके लिए खेल विभाग भी सतर्क हो गया है। उल्लेखनीय है कि स्पोर्ट्स होस्टल ऊना में अचानक ही खिलाड़ी डायरिया की चपेट में आए गए थे। इसके चलते खिलाडि़यों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दाखिल करवाया गया था। बताया जा रहा है कि दो दिनों तक छात्रावास में पानी की सप्लाई नहीं मिली थी। पानी की आपूर्ति के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से पानी का टैंकर होस्टल में मंगवाया गया, जिसके चलते खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा डायरिया फैलने का कारण भी दूषित पानी ही माना जा रहा था। डायरिया फैलने के बाद सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पानी के सैंपल भी भरे गए थे, जो ठीक पाए गए।  उधर, स्टेट होस्टल ऊना के इंजार्ज भागीरथ ने बताया कि खिलाडि़यों की हालत बेहतर है। सभी खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !