खो-खो की ट्रॉफी उच्च विद्यालय धरोटी के नाम रही

राजगढ़ —  राजकीय उच्च विद्यालय धरोटी ने खो-खो खेल में अपना वर्चस्व इस तरह कायम कर लिया है कि चाहे इस स्कूल के छात्र हो या छात्राएं उन्हें खंड स्तर पर हराना तो नामुमकिन है ही बल्किजिला स्तर पर हराना भी एक कठिन चुनौती होती है। शिक्षा खंड राजगढ़ का यह स्कूल खो-खो में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी धाक जमाए हुए है। इसका श्रेय स्कूल के शारीरिक शिक्षक पुष्पेंद्र ठाकुर को जाता है जो पूरे वर्ष छात्रों के साथ स्वयं भी खूब पसीना बहाते हैं। पुष्पेंद्र ठाकुर को दो मर्तबा बतौर प्रदेश खो-खो टीम का कोच भी नियुक्त किया जा चुका है। जहां तक इस स्कूल के खिलाडि़यों की बात है तो वे वर्ष 2011 से खो-खो के खेल पर अपना प्रभुत्व जमाए हुए हैं, जिसके तहत आज तक 80 खिलाड़ी जिला स्तर पर 40 खिलाड़ी राज्य स्तर पर और 22  खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सत्र 2017-18 की प्रतियोगिताओं का आगाज होने के साथ ही इस स्कूल का विजय अभियान इस वर्ष भी आरंभ हो चुका है। खंड स्तर पर हुई अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग की लड़के और लड़कियों की चारों प्रतियोगिताओं में खो-खो की ट्रॉफी उच्च विद्यालय धरोटी के नाम रही है। इस वर्ष भी जिला स्तर पर राजगढ़ खंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए अलग-अलग वर्ग की खो-खो टीमों में स्कूल के 24 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। हालांकि अंडर-19 वर्ग में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजगढ़ खंड को उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा, लेकिन तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। उम्मीद है कि इस स्कूल के कुछ छात्र इस वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफर अवश्य तय करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !