गणित से रू-ब-रू करवाए

श्रीआनंदपुर साहिब — एकनूर कला क्लब द्वारा पंजाब स्टेट काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ के सहयोग से राष्ट्रीय गणित दिवस शिवा पब्लिक स्कूल मनाम में मनाया गया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन सतविंद्र सिंह मंगल ने कहा कि रोजाना जिंदगी की गणनाओं में गणित की बहुत ही महत्ता है। गणित का जिंदगी में भी खास महत्त्व है, यदि हम गणित को नहीं समझेंगे तो जिंदगी में अनिश्चितता पैदा होगी। स्कूल की मुखी हरजिंद्र कौर ने चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का भी प्रबंध किया। प्रतियोगिता के दौरान विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। इस प्रोग्राम में विशेष मेहमान कपिल जोशी ने पंजाब स्टेट काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलॉजी और उसके द्वारा किए गए प्रयत्नों के लिए धन्यवाद किया। इस मौके अनिकेत, तेजपाल, सुरिंद्र कुमार, शारदा, सुखविंद्र सिंह, ऋषि राणा मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !