गद्दी समुदाय को कर रहे गुमराह

नूरपुर – प्रदेश के वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने शनिवार को नूरपुर के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज तक किसी भी जाति व समुदाय पर बयानबाजी नहीं की है । गद्दी समुदाय को लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि विपक्ष की एक चाल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह लोगों के विकास, कल्याण व उत्थान के लिए प्रयत्नशील है और उन्होंने हर वर्ग का एक सामान विकास किया है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए हमारे समुदाय को बांटने का प्रयास कर रहे हैं,  जिसमें ऐसे लोग कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि गद्दी समुदाय को अगर  बांटने की कोशिश की गई तो ऐसा करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कभी भी क्षेत्रवाद,  नया हिमाचल व पुराना हिमाचल की बात नहीं की । इस प्रकार की बाते केवल भाजपा वाले ही करते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूरे प्रदेश का चंहुमुखी विकास किया है और वह सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर एसपी कांगड़ा रमेश छाजटा, डीएसपी  नूरपुर मेघनाथ चैहान व  लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता उतम धीमान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !