गसोता में कुत्ते ने नोचे तीन छात्र

स्कूल जा रहे बच्चे बनाए शिकार, लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने की मांग

हमीरपुर  – ग्राम पंचायत गसोता में एक आवारा कुत्ते ने तीन बच्चों को काट लिया। साथ ही एक परिवार के मवेशी को भी जख्मी कर दिया है। बच्चों को अब एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाए जा रहे हैं। आवारा कुत्तों की दहशत से क्षेत्र के सभी लोग सहमे हुए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन गसोता गांव के तीन छात्र स्कूल के लिए रवाना हो गए। गसोता महादेव मंदिर से पास जैसे ही पहुंच एक कुत्ते ने हमला बोल दिया। इसमें पहली कक्षा में पढ़ने वाला पांच वर्षीय बच्चा भी शामिल था। जैसे ही कुत्ता उस पर झपटा अन्य छात्रों ने बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान दो अन्य छात्रों को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि इनमें एक पांच साल, दूसरा 16 साल व तीसरा 20 साल का था। लोगों द्वारा यहां से आवारा कुत्ते को खदेड़ा गया। यहां से भागकर कुत्ता गांव में घुस गया। यहां पर उसने एक परिवार की भैंस को काट लिया। भैंस का इलाज भी संबंधित परिवार करवा रहा है। ग्राम पंचायत प्रधान सुदर्शना देवी ने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि एक कुत्ते ने तीन छात्रों व एक भैंस को काटा है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग को भी सूचित किया गया है। अभी तक आवारा कुत्तों की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। उन्होंने संबंधित विभागों से मांग की है कि आवारा कुत्तों की समस्या से उन्हें निजात दिलाई जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !