गुड़िया के मामले की सीबीआई जांच में तेजी और करसोग के वन रक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध मौत मामलों के मंच के कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी

शिमला – कोटखाई के गुड़िया के मामले की सीबीआई जांच में तेजी और करसोग के वन रक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग को लेकर गुड़िया और होशियार न्याय मंच ने आज यहां प्रदर्शन किया। इन दोनों मामलों के मंच के कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान लोग वहां आते गए और देखते ही देखते सैकड़ों लोग जमा हो गए। उधर, पुलिस ने डीसी आफिस से माल रोड की एंट्री पर पूरी तरह से बैरीगैटिंग कर रखी थी। पुलिस ने इन्हें माल रोड से होते हुए सचिवालय नहीं जाने दे रही थी। लेकिन कार्यकर्ता माल रोड से ही राज्य सचिवालय जाने पर अड़े थे। इस बीच मंच के नेताओं को पुलिस ने सुझाबुझाकर शांत किया और फिर उन्होंने लोअर बाजार होकर सचिवालय की ओर कूच किया है। मंच के कार्यकर्ता इन दोनों मामलों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका मानना है कि इन मामलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है और लोगों में कई तरह के सवाल चर्चा में हैं। मंच के कार्यकर्ता छोटा शिमला स्थिति राज्य सचिवालय की ओर कूच कर चुके हैं। अब वे राज्य सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। राज्य सचिवालय के बाहर भी पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं।