गोरखपुर अस्पताल में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि

शिमला — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक अस्पताल में 24 घंटे में 30 बच्चों की मौत पर बच्चों को श्रद्धांजलि प्रदान की। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर किया गया। एबीवीपी ने दो मिनट का मौन रखकर मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एबीवीपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है कि जिससे मासूम बच्चों की जान गई है। एबीवीपी इसका कड़ा विरोध करती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उन मासूम बच्चों के परिवार के हर मुश्किल परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से दोषी को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग करती है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मण्डी में कल-रात को हुए हादसे पर भी गहरा शोक व्यक्त करती है। इस मौके पर मिनाक्षी, बबिता, रमन, योगराज, दीपक, राहुल, नीविन, विनय व जिला संगठन मंत्री उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !