घरों में घुसा मलबा-पानी

बैजनाथ – शुक्रवार रात हुई भारी बरसात से फटाहर पंचायत के बेहडू गांव पर भारी पड़ा। दियोल से करनाथू गांव के लिए बनाई सड़क के कारण बेहडू गांव के एक दर्जन घरों में मलबा व पानी घुस गया। घरों में रखा सामान तबाह हो गया। बेहडू गांव के पूर्व प्रधान सुरिंद्र कपूर, माधो राम, वीणा राम व गीता देवी सहित लोगों का कहना है कि बेहडू गांव के ऊपर से निकाली सड़क में भूमि कटाव व तेजपानी के बहाव के कारण ग्रामीणों पर हर बरसात कहर बरपाती है।  शुक्रवार रात उसी गांव के साथ बहते बेहडू नाले के तेज बहाव के कारण लाह दियोल के आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया। उस नाले पर बनी पुलिया तक पानी, मलबा भरा पड़ा है। मलबा व पानी का तेज बहाव आने से लोगों को घर छोड़कर पलायन करना पड़ा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र बेहडू व लाह दियोल का दौरा किया जाए व लोगों के हुए नुकसान की भरपाई की जाए ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !