चताड़ा खड्ड में डूबा बच्चा

ऊना— ऊना थाना क्षेत्र के तहत चताड़ा खड्ड में डूबने से नौ वर्षीय प्रवासी बच्चे की मौत हो गई। पुलिस टीम ने मौका पर जाकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।   जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर बाद प्रवासी बच्चा अपने साथियों के साथ चताड़ा खड्ड में नहाने गया था। जब बच्चे नहा रहे थे तो नौ वर्षीय प्रवासी बच्चा पानी में डूब गया। इस दौरान अन्य बच्चों ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक अन्य लोग बचाव के लिए पहुंचते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि  खडड में डूबने से एक प्रवासी बच्चे की मौत हुई है। पुलिस ने मामले को लेकर  कार्रवाई आरंभ कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !