चतुर्थ श्रेणी कर्मी को जड़ा थप्पड़

धर्मशाला – जोनल अस्पताल धर्मशाला में शनिवार दोपहर को अपनी आंखों के चैकअप के लिए पहुंचे एक मरीज ने ओपीडी में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। कर्मचारी को मरीज द्वारा थप्पड़ मारने की खबर अस्पताल में फैलते ही सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एकजुट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक सहित सदर थाना धर्मशाला में भी इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। इस दौरान कर्मचारियों ने ड्यूटी करने से भी मना कर दिया, , लेकिन आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद वह अपनी-अपनी ड्यूटी पर लौट गए।  जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र का ही एक युवक शनिवार दोपहर को धर्मशाला अस्पताल में अपनी आंखों के उपचार  करवाने के लिए पहुंचा था। दोपहर करीब पौने दो बजे वह नेत्र ओपीडी में पहुंचा, लेकिन लंच टाइम होने के चलते वहां पर चिकित्सक नहीं था। इस दौरान ओपीडी में ही तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भोजन कर रहा था। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने युवक को लंच टाइम की बात कहते हुए बाद में चैकअप करवाने के लिए आने को कहा। इस दौरान ही युवक ने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया।  इस माले को लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार,   सुरेंद्र, अनिल, कमलदीप, देवराज, रोहित शर्मा, सुरेश, नरेश, अजय विद्या देवी, पिंकी व दिल बहादुर ने वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक से इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। उधर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक धर्मशाला डा. दिनेश महाजन ने बताया कि शनिवार को नेत्र ओपीडी में एक कर्मचारी को एक मरीज ने थप्पड़ मारा था। आरोपी युवक के खिलाफ सदर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !