छह करोड़ी सहकारी बैंक की रखी नींव

नाहन  – हिमाचल राज्य सहकारी बैंक को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने  के लिए देश में सर्वश्रेष्ठ बैंक होने का गौरव प्राप्त हुआ है और चेन्नई में आयोजित एक भव्य समारोह में गत दिनों राज्य सहकारी बैंक को प्रथम पुरस्कार प्रदान कर विभूषित किया गया है । यह जानकारी अध्यक्ष हिप्र राज्य सहकारी बैंक हर्ष महाजन ने शनिवार को नाहन में छह करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सहकारी बैंक की आधारशिला रखने के उपरांत जिला परिषद भवन में आयोजित एक समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए दी । उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा और इस भवन में सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस बैक शाखा कार्य करेगी । उन्होंने जानकारी दी कि विगत चार वर्षो दौरान सहकारी बैंक का कारोबार सात हजार करोड़ से बढ़कर 14 हजार करोड़ हो गया है और इस दौरान प्रदेश के छह जिलों में बैंक की 41 शाखाएं ऐसे गांव में खोली गई है,  जहां अन्य किसी बैंक की कोई शाखा नहीं थी । उन्होंने  बताया  कि बैंक का एनपीए लगभग 12 प्रतिशत से घटकर पांच  प्रतिशत रह गया है । उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला ऐसा बैंक है, जिसका एनपीए सबसे कम है । अध्यक्ष ने बताया कि सिरमौर जिला में चार नई बैंक शाखाएं हरिपुरधार, हलांह, गोंदपूर और बायला में खोली जाएगी, जिन्हें खोलने के लिए मामला भारतीय रिर्जव बैंक के साथ उठाया गया है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिरमौर में सहकारी बैंक की कुल तीस शाखाएं कार्यरत है, जिनमें प्रतिवर्ष एक हजार करोड़ का कारोबार किया जाता है । उन्होंने इस अवसर पर शिलाई क्षेत्र की दो प्रतिभावान खिलाड़ी कुशालू शर्मा और लक्ष्मी शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !