जब बेचना हो घर…

अगर आप सही कीमत में अपना घर बेचना चाहते हैं, तो यह उपाय आपको सही कीमत दिलाने में करेंगे आपकी मदद …

स्थानीय स्तर पर दें विज्ञापन

अपना घर बेचने के लिए आपको सबसे पहले उसका विज्ञापन देना चाहिए। साथ ही आपको स्थानीय स्तर पर विज्ञापन देना चाहिए। क्योंकि जिस इलाके में आपका घर है, उसे खरीदने के बारे में सबसे पहले वहीं के स्थानीय लोग सोचेंगे। इसके अलावा आप अपने घर की लॉबी या गेट पर भी नोटिस बोर्ड पर विज्ञापन लगाएं।

बढ़ाएं सर्च का दायरा

अगर आपका घर नहीं बिक रहा है, तो इसके लिए आपको अपनी सर्च का दायरा भी बढ़ाना होगा। आप ऐसे ब्रोकर्स को अपना घर बेचने की जानकारी दें, जिनके बिजनेस का बड़ा हिस्सा उस इलाके से जुड़ा हो, जिस इलाके में आपका घर हो, लेकिन जब ब्रोकर्स भी काम न आएं तो आपको अपनी प्रॉपर्टी रियलिटी पोर्टल्स पर लिस्ट करानी चाहिए।

घर के कागज पूरे तैयार रखें

घर बेचने से पहले आपको अपने घर के पूरे कागज तैयार रखने चाहिए। आपके पास सभी ड्यूटी की रिसीट्स होनी चाहिए। इसमें प्रॉपर्टी टैक्स और दूसरे यूटिलिटी बिल्स की रसीद होनी चाहिए। आपके सारे बकाए पूरे होने चाहिए। सबसे अहम बात यह है कि जब तक पूरी रकम न मिल जाए, आप ओरिजिनल दस्तावेज खरीददार को न सौंपें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !