जब मिलेगा सबका साथ, तभी बनेगी बात

रामपुर बुशहर— रामपुर को जिला बनाने के लिए शनिवार को विश्राम गृह में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामपुर जिला बनाओ संघर्ष संयुक्त समिति के गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। बैठक मे पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेश धीमान व पूर्व कांगे्रस प्रवक्ता ठाकुर दिलसुख ने कहा कि अब धीरे-धीरे रामपुर को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है, जबसे उन्होंने सभी लोगों से इस अहम मांग पर एक मंच पर आने का आह्वान किया है, तबसे अपने-अपने स्तर पर सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे को उठाने में लग गए हैं। उन्होंने यह सभी राजनीतिक दलों व अन्य संगठनों से आह्वान किया कि वह रामपुर को जिला बनाने के लिए एक संयुक्त मंच पर इकठ्ठे हों। क्योंकि यह मुद्दे केवल व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष का नहीं है, बल्कि रामपुर अगर जिला बनता है तो इससे सभी रामपुर वासियों का हित होगा। ठाकुर दिलसुख ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही रामपुर को जिला बनाने के लिए सहमत है, लेकिन वह अपने-अपने स्तर पर इस आवाज को उठा रहे हैं,  जबकि एक साथ इस आवाज को उठाए तो निश्चित तौर से दबाव बढ़ेगा। इसी को ध्यान में रखकर अब नौ अगस्त को परिधिगृह में बैठक रखी गई है, जिसमें सभी दल, सभी संगठन, सभी जनप्रतिनिधियों को आने का आग्रह किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !