जल्द शुरू होगा चाबहार बंदरगाह

नई दिल्ली — सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि भारत एवं ईरान व्यापारिक महत्त्व के ईरान के रास्ते अफगानिस्तान, रूस एवं मध्य एशिया को जोड़ने वाले चाबहार बंदरगाह को जल्द शुरू करने को लेकर प्रतिबद्ध है। श्री गडकरी ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में हसन रूहानी के पुनः निर्वाचित होने पर उनके शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने के लिए तेहरान गए थे। इस यात्रा से लौटने पर श्री गडकरी ने कहा कि उन्होंने श्री रुहानी के दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उनसे भेंट की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश उन्हें सौंपा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उन्होंने ईरान के साथ चाबहार बंदरगाह तथा आपसी सहयोग के अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के जल्द निर्माण के लिए भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !