जिला कांगड़ा के तमाम पत्रकार अब किसी भी निजी बस में निशुल्क सफर करेंगें

By: Aug 10th, 2017 1:36 pm

LOGO1कांगड़ा – जिला कांगड़ा के तमाम पत्रकार अब किसी भी निजी बस में निशुल्क सफर कर पाएंगे। इसके लिए निजी बस ऑपरेटर यूनियन के जिला प्रधान प्रवीन शर्मा ने बुधवार को गरली में हुई बैठक के दौरान ऐलान किया है। वहीं हैरानी की बात तो यह है कि पिछले लंबे अरसे से चली आ रही पत्रकारों की इस मांग को आज तक प्रदेश की दोनों पार्टियां तो पूरा नहीं कर पाईं, लेकिन परिवहन मंत्री के गृह जिला क्षेत्र में ही निजी बस ऑपरेटरों ने इसे कर दिखाया है। जसवां परागपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रक्षपाल शर्मा व अमित वालिया प्रेस क्लब अध्यक्ष परागपुर ने कहा कि निजी बस ऑपरेटर यूनियन के जिला प्रधान प्रवीन शर्मा द्वारा इस ऐतिहासिक फैसले से हिमाचल सरकार को भी सीख लेनी चाहिए। वहीं ऑपरेटर यूनियन के जिला प्रधान प्रवीन शर्मा ने कहा यह सुविधा दूसरी अखबारों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों को एक सामान दी जाएगी। प्रवीन शर्मा ने यह निर्देश जारी किए हैं कि सफर करते वक्त कोई भी कंडक्टर रिपोर्टर से किराया वसूली के लिए मनमानी करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल मे लाई जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App