जिला के लिए सड़क पर जनता

रामपुर बुशहर— रामपुर को जिला बनाने के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रैली में महिलाओं, युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि रामपुर को जिला बनाने के लिए सभी को एक छत के नीचे आकर आवाज बुलंद करनी चाहिए। गांधी पार्क से शुरू हुई रैली बस  स्टैंड, मुख्य बाजार होते हुए बीच बाजार में सभा में तबदील हो गई। यहां पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने उपस्थित जनता को संबोधित किया। पदाधिकारियों ने कहा कि रामपुर जिला क्यों बने इसके पीछे कई अहम तर्क हैं, जिसमें सबसे बड़़ी वजह आऊटर सिराज, मंडी के आनी के लगते क्षेत्र छतरी तहसील आदि तथा जिला शिमला के पदं्रहबीस क्षेत्र के लोगों को अपने-अपने जिला मुख्यालय में जाने के लिए  250 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। साथ ही छोटे से काम के लिए समय के साथ पैसा भी गंवाना पड़ता है। अगर रामपुर जिला बनता है तो इन क्षेत्र के लोगों की न केवल समय की बचत होगी, बल्कि वह आसानी से रामपुर जिला हैडक्वार्टर में आ जा सकेंगे। वक्ताओं ने कहा कि रामपुर में अधिकतर जिला स्तरीय कार्यालय पहले से ही मौजूद है। ऐसे में सरकार को यहां पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीें पड़ेगा। वहीं यहां के लोगों की यह मांग भी पूरी हो जाएगी। वक्ताओं में यशपाल, रणजीत सिंह, दयाल भाटनू, भूपेश धीमान, ठाकुर दिलसुख, भारत भूषण कनेट शामिल रहे। श्री ठाकुर दिलसुख ने कहा कि निचले क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में दूसरी राजधानी बनाकर उन लोगों के शिमला आने की समस्या का हल कर दिया। श्री ठाकुर  ने कहा कि यदि आज हमने जिला बनाने की मांग नहीं की तो आने वाली पीढि़यों से हमे आलोचना का भागीदार होना पड़ेगा कि हमने छ बार रह चुके मुख्यमंत्री के सामने रामपुर को जिला बनाने की मांग सशक्कत तरीके सहीं नहीं उठाई। वहीं रंणजीत सिंह, दयाल भाटनू ने कहा कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए रामपुर जिला बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त है। वहीं संयोजक भूपेश धीमान ने कहा कि रामपुर को जिला बनाने की आवाज हर पंचायत से आ रही है। हर व्यक्ति चाह रहा है कि रामपुर जिला बने। इस मौके पर तुनन पंचायत की प्रधान देविका व उपप्रधान रणजीत सिंह, बाडी पंचायत की प्रधान उतरा ठाकुर व रमेश ठाकुर, पूर्व प्रधान टिक्कम राम, गड़ेज पंचायत के प्रधान पालाराम, अनिल ठाकुर, यशपाल, पलस्तानंद,  ठाकुर दास, योगराज आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !