जिला में बारिश ने मचाई तबाही

भू-स्खलन से आठ  बसें फंसी; बर्मापापड़ी शंभूवाला में नाले उफान पर

नाहन – जिला सिरमौर में शुक्रवार रात्रि से हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के  चलते नाहन क्षेत्र के  नदी-नाले उफान पर हैं। बर्मा पापडीए   कंडईवाला व शंभूवाला आदि क्षेत्रों में बरसाती नालों में आए मलबे से न केवल किसानो की फसलों को नुकसान हुआ हे बल्कि शनिवार को इस मार्ग पर आधा दर्जन है अधिक बसें और करीब एक दर्जन अन्य वहां फंस गए । भारी बारिष से  लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नाहन-कोलांवालाभूड वाया सुरला व नाहन-कोलांवालाभूड वाया सैनवाला मार्ग पर आठ बसें फंस गई है। भारी बारिश के चलते नाहन . कोलांवालाभूड वाया सैनवाला मार्ग  रोनहाट, मातरभेडों, रामाधौण व बिक्रमबाग आदि मार्ग बंद रहे। इसमें निगम की छह और दो निजी बसें भी फंस गई है। विभाग द्वारा इस रूट पर दोनों साइड जेसीबी मशीन लगाई गई है। मगर सड़क  पर भारी मात्रा में मलबा व पेड आने के कारण सड़क को ठीक करने में समय लग रहा है। निगम के आरएम राशिद शेख ने बताया की भारी बारिश के कारण कोलवालाभूड़ सड़क बंद होने से एचआरटीसी की छह बसें फंस गई है।

सड़क को यातायात के लिए करेंगे बहाल

जल्दी ही इस सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।  उन्होंने कहा की जिला की जो सड़के बारिश से बंद हो गई थी उनको यातायात के लिए खोल दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !