जैव डीजल पर कम लगे टैक्स

नई दिल्ली — सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने जैव डीजल पर कर की दर कम करने की मांग करते हुए कहा कि वह इस संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली से बात करेंगे। श्री गडकरी ने विश्व जैव ईंधन दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में जैव डीजल को 18 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है, जो काफी ऊंची दर है। उन्होंने कहा कि इस पर कर की दर पांच प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। हम (वह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान) मिलकर वित्त मंत्री से कहेंगे कि इसे पांच प्रतिशत के स्लैब में लाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !