ज्वालामुखी गोसदन का शुभारंभ

ज्वालामुखी – हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष पंडित सुशील रतन ने शनिवार को ज्वालामुखी विस क्षेत्र के विधायक संजय रत्न की उपस्थिति में ज्वालामुखी चुनाव क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पौने चार करोड़ से बनने वाली पांच सड़कों का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी।  सबसे पहले उन्होंने सिहोरपाई पंचायत में 86.79 लाख की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग चंबापत्तन रोड से गांव चमोटी इसी पंचायत में 86.79 लाख की लागत से बनने वाले संपर्क सड़क चंबापत्तन रोड से गांव मत्याल, घलौर पंचायत में 78.90 लाख की लागत से  बनने वाले संपर्क सड़क घलौर टैंक से गांव वाहना तक इसी पंचायत में 69 लाख की लागत से बनने वाले संपर्क सड़क शिवनाथ घलौर रोड़ पर सूबेदार संतराम के घर तक का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके उपरांत उन्होेंने नवस्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला रोहड़ा का विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने अधवानी पंचायत में 30 लाख रुपए की लागत से बनी ज्वालामुखी गोसदन का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजिंदर राणा, तहसीलदार देवी राम, पंडित वीरू राम, कैप्टन रंगिराम, मेला राम, मुंशी राम विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और गणमान्य उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !