झाकड़ी में गरजे डीपीएस वर्कर्ज

रामपुर बुशहर —  दिल्ली पब्लिक स्कूल वर्कर्ज यूनियन ने सीटू के बैनर तले मंगलवार को डीपीएस झाकड़ी के मुख्य गेट पर अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोला। यूनियन के सदस्यों ने ऐलान करते हुए कहा है कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए सीटू के जिलाध्यक्ष बिहारी सेवगी और क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष दिनेश मेहता ने कहा कि आठ मई, 2007 को यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन को सौंपा गया था, लेकिन कई महीने बाद भी स्कूल प्रबंधन वर्करों की मांगों को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों को समान काम का समान वेतन नहीं दिया जा रहा और श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। मजदूरों को मेडिकल की सुविधा तक नहीं मिल रही है। यूनियन ने कहा कि यदि मजदूरों द्वारा उठाई गई मांगों को जल्द से जल्द नहीं सुलझाया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस अवसर पर सीटू क्षेत्रीय कमेटी महासचिव कुलदीप, शिशुपाल, सुंदर, हेमलता, थली राम, रोशनी, रीना, तारा और अन्य  उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !