डालर के मुकाबले रुपए में बढ़त

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के मजबूत होने के बावजूद बैंकों तथा निर्यातकों की डालर बिकवाली से बुधवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा कारोबार में रुपया गिरावट से उबरता हुआ एक पैसे की मामूली बढ़त के साथ 64.01 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। पिछले कारोबार दिवस भारतीय मुद्रा 11 पैसे की गिरावट 64.02 रुपए प्रति डालर पर रही थी। रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की तेजी के साथ 64.01 रुपए प्रति डालर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 63.87 रुपए प्रति डालर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !